एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में लगी पहाड़ी नाटी

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा के दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। स्कूल के इस समारोह में डीएवी कॉलेज कांगड़ा के पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षाविद प्रोफेसर केसी गुप्ता ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इंटर हाउस टेबल टेनिस एकल में चैंपियन रहे प्रणव रॉय को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बच्चों ने पहाड़ी नाटी और देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति देकर खूब समां बांधा। मुख्यअतिथि ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं समारोह में मुख्यअतिथि ने वर्षभर खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

उन्होंने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण करने को प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने का भी आहवान किया। मुख्यअतिथि ने स्कूल प्रधानाचार्य स्कूल के तमाम बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें