हिमाचल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों व कृषि वैज्ञानिकों से किया संवाद

उज्जवल हिमाचल। सोलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश भर के किसानों व कृषि वैज्ञानिको से जलवायु तन्यक किस्में, तकनीकी एंव कृषि कार्य पर संवाद किया । जिसमें देश भर के किसानों सहित जिला सोलन के किसानों ने भी प्रधानमंत्री को आॅनलाईन सुना । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष गुणों वाली कृषि की 35 प्रजातियों का विमोचन किया । इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा कि वैज्ञानिकों को किसानों के गठजोड से कृषकों की आय को दोगुना किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी कृषि क्षेंत्र मे बढावा देने की बात कही व मिडल क्लास से ही कृषि विषय पर विचार करने की बात कही ताकि आगामी समय में छात्र कृषि को अपना व्यवसाय चुन सके।

डीएमआर सोलन के निदेशक डॉ. वी पी शर्मा ने बताया कि 35 कृषि की प्रजातियों से किसानों को लाभ होना व वातावरण के हिसाब से कार्य किया जा सकेगा । जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी स्वभावित रूप से होगी ।
वहीं सोलन से भाजपा नेता डा राजेश कश्यप ने भी प्रधानमंत्री के संवाद को लाभकारी बताते हुए कहा कि इन उन्नत किस्मों की 35 प्रजातियों से वातावरण के प्रभाव के अनुरूप खेती कर सकता है। जिस से उनकी आमनदी दोगुनी होगी । उन्होंने प्रधानमंत्री का कृषकों के हितों में उल्लेखनीय कदम उठाने के लिए आभार व्यक्त किया ।