सरकार के प्रधान सचिव ने दिए अस्पताल भूमि के मामले काे सुलझाने के आदेश

एसके शर्मा। हमीरपुर

ग्राम पंचायत चुनावों में सभी उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के चुनावी बहिष्कार मामले में राज्य सरकार प्रधान सचिव अनिल खाची ने कार्यवाही की है। बीडीसी उम्मीदवार वंदना कुमारी ने चकमोह ग्राम संयुक्त संघर्ष समिति के मांगपत्र को प्रदेश सरकार प्रधान सचिव को भेजा था, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधान सचिव हिमाचल सरकार ने मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अमिताभ अवस्थी, ग्रामीण विकास विभाग सचिव संदीप भटनागर को इस मामले का हल निकालने हेतु उचित कार्यवाही के आदेश दिए हैं, ताकि ग्रामीणों द्वारा बीबीएन ट्रस्ट को दान 12 कनाल 4 मरले भूमि स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द करने हेतु फाइल कैबिनेट में रखी जा सके और ट्रस्ट द्वारा स्वस्थ्य विभाग के साथकी गई लीज के साथ अब एमओयू साईन किया जा सके। जिलाधीश हमीरपुर से मिली संघर्ष समिति
चकमोह प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग की भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम हस्तांतरण करने और नए सिरे से एमओयू निर्माण के मामले में आज जिलाधीश हमीरपुर से भी ग्राम संघर्ष समिति ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के सहयोग से बैठक की, जिसमें कैप्टन अमरनाथ, सुरेंद्र सोनी, नीरज, सोमदत्त, धनी राम संगर, राम लाल, विजय हीर, हरिकृष्ण, राज कुमार व अमित कुमार ने भाग लिया। जिलाधीश ने इस मामले में एमओयू की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने पर सहमति व्यक्त की और अब ट्रस्ट की भूमि के ऊपर अस्पताल निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो सकेगी और इससे जुड़ा एक एमओयू तैयार किया जाएगा।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने भी इस मामले को हल करने हेतु हर संभव सहायता का वचन दिया और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को तीव्र गति से करने की अपील प्रदेश सरकार व प्रशासन के समक्ष रखेंगे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लीज पर दी गई भूमि पर बजट प्रयोग और भवन निर्माण संबंधी आज्ञा दिलवाने हेतु जिलाधीश देवश्वेता बनिक ने सभी कार्यवाही करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।