हिमाचल : गाड़ी सहित चंद्रभागा नदी में बहे प्रधानाचार्य, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उज्जवल हिमाचल। केलंग

साेमवार काे हिमाचल हुई भारी बारिश से हुई तबाही ने लाेगाें काे कभी न मिटने वाले जख्म दिए हैं। वहीं, लाहुल घाटी के चंद्रभागा नदी में गिरी गाड़ी व उसके चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। 52 वर्षीय वाहन चालक बीर सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी उदयपुर का कोई सुराग नहीं लगा है। बीर सिंह मूरिंग पाठशाला के प्रधानाचार्य हैं। वह अपनी वैन (एचपी-43 -0594) में घर आ रहे थे। घर जाती बार उदयपुर से करीब आठ किलोमीटर पहले चुलिंग गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा।

कुछ लोगों ने वैन के एक हिस्से को नदी के किनारे में फंसा हुआ देखा। कुछ देर बाद वैन नदी में समा गई। पुलिस टीम सोमवार शाम को ही रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पहुंची थी, लेकिन वैन व स्‍कूल प्रधानाचार्य का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बारिश होने से नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। इसलिए सर्च अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रेस्क्यू टीम ने आज सुबह सर्च अभियान चलाया, लेकिन वैन व व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्‍पीति मानव वर्मा ने बताया कि सर्च अभियान जारी है।