प्रो. विक्रम ठाकुर काे मिली एचजीसीटीए की कमान

एमसी शर्मा। नादौन

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में मंगलवार को एचजीसीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन प्रोफेसर रीता शर्मा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया। नई कार्यकारिणी में प्रो. विक्रम ठाकुर को प्रधान, वरिष्ठ उप प्रधान प्रोफेसर रविंद्र पाल, उपप्रधान प्रो. नीतिका, सचिव प्रो. बीके जुनेजा, उपसचिव प्रो. सुरेंद्र ठाकुर अकादमिक, उप सचिव डॉ. संजय शर्मा प्रोफेशनल, कोषाध्यक्ष प्रो कल्पना व प्रेस सचिव डॉ मंजू ठाकुर को चुना गया।

यह भी देखें : नालागढ़ में पहले बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम को एसडीम ने किया खिलाड़ियों के सुपुर्द

इसके अतिरिक्त प्रो सुदेश जमवाल, प्रो. करनैल सिंह राणा, डॉ रितिका को सदस्य के रूप में चुना गया। नई कार्यकारिणी ने प्राचार्य को एक मांग पत्र भी दिया। इस मांग पत्र में यूजीसी का नया वेतनमान, विश्वविद्यालय द्वारा कॉपी जांच व प्रैक्टिकल के लिए दिया जाने वाला पारिश्रमिक समय पर दिया जाना, डीपीसी समय पर होना व महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरना सम्मिलित था।