अलग-अलग प्लेटफार्म पर उठाई जाएंगी पैंशनर्ज की समस्याएं : घनश्याम शर्मा

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

जिला कांगड़ा पूर्व कर्मचारी महासंघ ने विश्व पैंशन दिवस पर धर्मशाला में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें भारतीय राज्य पैंंशनर्ज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में पैंशन संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया तथा इसमें आ रही समस्याओं बारे चिंतन किया गया। साथ ही पैंशनर्ज को आ रही समस्याओं को निपटाने हेतु चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि पैंशनर्ज की समस्याओं को अलग-अलग प्लेटफार्म पर उठाया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए घनश्याम शर्मा ने देश के अपने पैंशन बंधुओं को इस पावन पर्व पर बधाई दी उन्होंने आगे कहा कि भाजपा राज में हमेशा कर्मचारियों एवं पैंशनर्ज के हित में कार्य किया है तथा करोड़ों रुपए के वित्तीय लाभ दिए हैं तथा पैंशनर्ज ने भी अपना दायित्व बखूबी निभाया है। पैंशनर ने समय समय पर राज्य सरकार एवं केंद्रीय सरकार बनाने में भाजपा को अपना पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र पंचायत राज एवं स्थानीय निकाय चुनाव आ रहे हैं, जिसमें पूर्व कर्मचारी चट्टान की तरह भाजपा समर्पित उम्मीदवारों को अपना समर्थन दे कर विजयी बनाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से शिमला में मिल कर आए हैं और मुख्यमंत्री ने पैंशनर की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है और मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के पूर्व कर्मचारी इस समाज के प्रबुद्ध नागरिक है और उनका प्रदेश की तरक्की में हमेशा ही बहुमूल्य योगदान रहा है, लेकिन इस काेरोना संक्रमण काल में बैठकें करने में विलंब हुआ है, जिसे अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।