सुरभि नेगी ने संभाला तहसीलदार नूरपुर का कार्यभार

भूषण शर्मा । नूरपुर 
सुरभि नेगी ने नूरपुर के तहसीलदार का कार्यभार संभाला। सुरभि नेगी इससे पहले तहसीलदार डाडासीबा थी। सुरभि नेगी कुल्लू के आनी की रहने वाली है। सुरभि नेगी के पति सोमिल गौतम एसडीएम इंदौरा कार्यरत है।
तहसीलदार सुरभि नेगी ने बताया कि मैने नूरपुर में तहसीलदार का कार्यभार संभाला है। इससे पहले मैं जिला कांगड़ा के डाडासीबा में कार्यरत थी। सुरभि ने बताया कि नूरपुर जिला कांगड़ा का एक महत्वपूर्ण एरिया है और मुझे यहां कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा। मुझे मालूम है कि यहां का एरिया काफी बड़ा है, पर मेरा मुख्य उद्देश्य यही रहेगा कि जल्द से जल्द काम निपटाकर सुचारु व्यवस्था बना कर रखूंगी।एसडीएम नूरपुर और वन व युवा खेल मंत्री की गाइड्स से यहां जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य करूंगी। सुरभि नेगी ने बताया कि मेरा कोई अलग कार्य करना भी उद्देश्य रहेगा जो यूथ और महिलाओं और सभी के लिए एक मिसाल वने।तहसील के रुके हुए कार्यो को जल्द निपटाने की कोशिश की जाएगी।