चरस मामले में उदघोषित आरोपी चढ़ा पीओ सेल मंडी के हत्थे

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला पुलिस की विशेष पीओ सेल टीम को मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम द्वारा चरस तस्करी मामले में एक उद्घोषित अपराधी को डीसी मंडी कार्यालय कैंटीन के समीप गिरफ्तार किया है। मामले में पीओ सेल टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला न्यायालय के एनडीपीएस एक्ट के तहत विशेष न्यायाधीश द्वारा चरस मामले में वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा डीसी मंडी कैंटीन के समीप गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिनाख्त अंकुश सिंघला पुत्र सुभाष चंद निवासी वार्ड नंबर-24 तहसील और जिला बरनाला पंजाब के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ेंः आपदा के 2 माह बाद प्रियंका गांधी को आई प्रदेश की यादः अजय राणा

आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में पुलिस थाना बल्ह में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज किया था। वहीं आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर चल रहा था। वहीं जिला न्यायालय मंडी की एनडीपीएस एक्ट में स्पेशल जज द्वारा 8 दिन पूर्व ही उसे उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था।

इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी और रवि कुमार को आरोपी के बारे में डीसी मंडी कैंटीन के समीप मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर आरोपी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार में लिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पीओ सेल टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को बल्ह पुलिस थाना के हवाले कर दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें