दोपहिया वाहनों के लिए चक्की पुल हुआ बहाल, लोगों को मिलेगी यातायात की सुविधा

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमाचल प्रदेश व पंजाब दो राज्यों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण चक्की सड़क पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोलने की कबायद शुरू हो गई है ताकि लोगों को इस सड़क पुल से दोपहिया वाहनों के लिए यातायात की सुविधा मिले। इस विषय में आज एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने चक्की सड़क पुल का निरीक्षण किया और इसकी वर्तमान स्थिति बारे जायजा लिया।इस अवसर पर आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह व अन्य इंजीनियर्स भी मौजूद रहे।

इस बारे एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि आज उन्होंने चक्की सड़क पुल का निरीक्षण कर इसकी स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि कल इस पुल का आईआरबी कंपनी व इंडिपेंडेंट इंजीनियर्स की एक टीम पुल के निरीक्षण करेगी व अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि अब चक्की खड्ड में पानी का लेवल काफी कम है और इसके कुछ पानी को पी फाइव व सिक्स से डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुल को यातायात के लिए अब खोलने के बारे उनकी आईआरबी कंपनी व एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि एक हफ्ते में इस चक्की पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें