नेशनल हाई-वे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर रॉड से हमला

एसके शर्मा। हमीरपुर

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है। यहां पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेडक्वार्टर पर दो डीएसपी समेत पुलिस की बड़ी फौज है। बीते दो दिन में जिला मुख्यालय पर ही दो हत्या और दो ऑनलाइन ठगी के मामलों के बाद अब सरकारी अधिकारी भी सुरक्षित नहीं दिख रहे। वहीं, एक अन्य मामले में हमीरपुर जिला के कृषणानगर स्थित अपने कार्यालय से गाड़ी में निकल रहे नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर योगेश राउत का रास्ता रोक कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी की थी, जिसे हटाने को लेकर विवाद हुआ। हमले में आरोपियों ने गाड़ी के भीतर टायर के नट-बोल्ट खोलने के लिए रखी लोहे की रॉड का प्रयोग किया। सिर पर रॉड मारने के बाद प्रोजेक्ट डायरेक्टर के सिर से खून बहने लगा। हमले के बाद जब पीड़ित ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस वक्त भी खूब धमकाया। आरोपियों से जान बचाकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर के ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की और डायरेक्टर को गाड़ी में बैठाकर मेडिकल कालेज हमीरपुर ले गया, जहां पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर के सिर पर सात टांके लगे हैं।

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम सरकार में हमीरपुर विकास के मामले में पहले ही अनदेखी का शिकार था, लेकिन अब इस जिला में बढ़ते अपराध ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।