कांगड़ा के महाविद्यालय राजोल में भाषा एंव संस्कृति पर किया कार्यक्रम प्रस्तुत

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्यालय राजोल में भाषा एंव सस्कृति की तरफ से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम को जतेन्द्र कमार व उनके साथियों ने प्रस्तुत किया। इसमें पहाड़ी संस्कृति से सम्बन्धित पहाड़ी गाने प्रस्तुत किये गये लोक प्रस्तृतिया देने का उदेश्य छात्रो मे लोक साहित्य के प्रति रूझान पैदा करना व अपने मूल्यों को बचाना व बढ़ाना था आज के समय में बच्चों का रहन सहन उनकी आदत बिल्कुल बदल चुकी है। बच्चे अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पीओ सेल मंडी ने उदघोषित अपराधी को पंजाब के खरड़ से किया गिरफ्तार

इस कार्यक्रम का मुक्ष्य उदेश्य अपनी संस्कृति से जुड़े रहना था। साथ मे अगुलीमार डाकु की कहानी के माध्यम से महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं को जैसे हिंसा नही करनी सत्य बोलना सभी से प्यार करना आदि। शिक्षाओं को अपनाने की सीख दी अन्त मे महाविद्यालय की प्राचार्या विजेयता चौधरी ने सभी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें