पीओ सेल मंडी ने उदघोषित अपराधी को पंजाब के खरड़ से किया गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला पुलिस के विशेष दल पीओ सेल टीम ने एक उदघोषित अपराधी को पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ जिला न्यायालय मंडी के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-3 में आईपीसी की धारा 447,425 और 34 के तहत अभियोग विचाराधीन था। इसमें न्यायालय द्वारा आरोपी को लगातार गैरहाजिर रहने पर उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया।

जिसे अब पीओ सेल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए पीओ सेल टीम ने आरोपी को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कमल महलोत्रा पुत्र गुलशन महलोत्रा निवासी घर क्रमांक 242/13, गुरूद्वारा मोहल्ला पड्डल पुलिस थाना व तहसील सदर जिला मंडी के खिलाफ वर्ष 2011 में पुलिस थाना सदर में आईपीसी की धारा 447, 425 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: सचिवालय कर्मचारी सेवाएं संगठन के चुनाव को लेकर शेड्यूल पर किया विचार विमर्श

वहीं आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया था। जहां न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-3 के समक्ष विचाराधीन था। ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे 4 सितंबर 2023 में उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था।

इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और एलएचसी दिनेश चौधरी को आरोपी के बारे में खरड़ में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस द्वारा आरोपी को पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पीओ सेल टीम ने आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को सदर पुलिस के हवाले कर दिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें