मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना किसी वरदान से नहीं है कमः एनआर

कल्याण भवन मंडी में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और मिशन वात्सल्य पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन ।

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

कल्याण भवन मंडी में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और मिशन वात्सल्य पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 150 से अधिक आगनवाड़ी सुपरवाइजर्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी एनआर ठाकुर ने कहा कि सुख आश्रय योजना मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की एक अनूठी और श्रेष्ठ पहल है जो अनाथ बच्चों के लिए लाईफलाईन का काम कर रही है। उन्होंने कहा की सरकार ने ऐसे बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया है। जिला मंडी में ऐसे 479 बच्चों की पहचान हुई है। जिनका पालन पोषण, शिक्षा, आवास, विवाह आदि का खर्चा सरकार उठाएगी।

यह भी पढ़ेंः विकास खंड रैत परिसर में चलाया सफाई अभियान

एनआर ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार एक पालक माता-पिता की तरह इन बच्चों की न केवल निर्वाह कि व्यवस्था कर रही है बल्कि उनके भावी जीवन की चिंता भी सरकार को है। ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी में यह योजना जिलाधीश एवं बाल कल्याण सरक्षण समिति के मार्गदर्शन में चल रही है।

इस कार्यशाला में जिला पोषण कोर्डिनेटर रजनीश ने बच्चों के कुपोषणl, वृद्धि और विकास के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने किया। उन्होंने मिशन वात्सल्य और सुखाश्रय योजनाओं के विभिन्न पहलूओं में भी प्रकाश डाला।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें