प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चंबा में कार्यक्रम आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

चम्बा जिला के सरोल में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से वहां उपस्थित लोग भी जुड़े। इस कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े शिल्पकारों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने में पश्चात बंदेमातरम का गायन भी किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा जिला अध्यक्ष धीरज नारियल, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुभाष महाजन व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें