सरकार के दिशा-निर्देशाें के साथ किया जाएगा कार्यक्रमाें का आयाेजन : एसोसिएशन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जागरण एसोसिएशन की मीटिंग आज प्रधान जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता मैं बुलाई गई। इसमें कांगड़ा एसोसिएशन के काफी सदस्य ने भाग लिया और निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें सबसे पहले जिला उपायुक्त राकेश प्रजापति का धन्यवाद किया गया कि उन के माध्यम से आज कांगड़ा जागरण परिवार के सदस्य अपनी रोजी-रोटी कमाने में सक्षम हुए हैं, उसके लिए तहे दिल से डीसी कांगड़ा का दिल से धन्यवाद किया।

साथ ही एंकर संदीप चौधरी ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनलॉक के तहत धार्मिक कार्यक्रम में 100 लोगों की उपस्थिति को प्राथमिकता दी है, उसके लिए सरकार का धन्यवाद किया समस्त प्रदेश के कलाकारों की ओर से दिल से शुक्रिया जिला प्रशासन का राज्य सरकार का और पर केंद्र सरकार का कि उन्होंने हम कलाकारों को आगामी नवरात्रों के लिए बुकिंग करने हेतु अनुमति दे दी है। हम भी पूर्ण रूप से कोशिश करेंगे कि सरकार के द्वारा जो भी दिशा-निर्देश हमें भी जा रहे हैं उनका पालन करते हुए हम लोग धार्मिक कार्यक्रम करेंगे।

साथ ही प्रदेश के समस्त कलाकारों से निवेदन किया है की प्रोग्राम सभी करें, लेकिन कोविड के तहत जो भी सरकार के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका पालन जरूर करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें। एसोसिएशन प्रधान जोगेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है और इस समय सूचना को समस्त कलाकारों के लिए राहत भरी खबर बताया है, जिससे हर कलाकार अब अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकेगा।

क्योंकि बहुत से कलाकार हैं, जो कार्यक्रम करके अपने परिवार की आजीविका कमाते हैं और परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस मौके पर बंटी सचदेवा, दिनेश, विक्की, संजू खान, सुशील, बादल, चंदेल, बबलू, संजीव, राकेश ठाकुर, शान सिंह, मोनू व बिट्टू इत्यादि सदस्याें ने भाग लिया।