ताबो में होगा ‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत कार्यक्रम आयोजित

विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे अध्यक्षता, जन समस्याओं का होगा समाधान

उज्ज्वल हिमाचल। शिमाला

हिमाचल प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत जिला लाहुल स्पीति के स्पीति उपमण्डल के ताबो में 17 जनवरी, 2024 को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे। यह जानकारी आज यहां उप मंडलाधिकारी हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने दी। इस कार्यक्रम तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना और लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी, जिनमें लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाईयां वितरित की जाएगी।

इसी प्रकार पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य मृदा कार्ड, गैस कनेक्शन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजस्व संबंधी मामले भी निपटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को ताबो पंचायत के अतिरिक्त साथ लगती पंचायतों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान निपटाई गई जन समस्याओं की दर का विवरण पोर्टल पर डाला जाएगा और इसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को प्रेषित की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें