जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की खूशबू आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण मॉडल के माध्यम से घर की सुरक्षा बारे अपने विचार राज्य स्तर पर सांझा करेगी। जिला स्तर पर खूशबू के मॉडल को प्रथम स्थान मिला है। खूशबू द्वारा तैयार मॉडल होम आउटोमेशन सिस्टम थीम पर आधारित था। इसमें दर्शाया गया है कि किस तरह से घर को आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण किया जा सकता है। जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा है। स्कूल के छह विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। अब यह बच्चे राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्म्मेलन में जिला बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में स्कूल से जमा दो कक्षा की खूशबू ने जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

  • राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए छह छात्र चयनित
  • मिनर्वा स्कूल की खूशबू का मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित

यह भी देखें : पुलिस जवानों को लेकर विपक्ष ने की चर्चा की मांग, सुनिए क्या बोले खेल मंत्री राकेश पठानिया

इस मॉडल के माध्यम से खूशबू ने बताया कि घर में कोई भी अनहोनी जैसे आगजनी, चोरी, गैस रिसाव कोई भी घटना घटे तो मोबाइल के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा अपने खेतों को जानवरों के आतंक से बचाए जाने के लिए भी विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मॉडल की काफी प्रसंसा भी हुई। इसके अलावा साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में भी तीन छात्रों ने राज्य स्तर में अपनी जगह बनाई है। सीनियर वर्ग में पावनी धीमान व अक्षित शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि सीनियर सेकेंडरी वर्ग में सुमेधा शर्मा प्रथम रही। एक्टिविटी कॉर्नर में भी स्कूल के दो छात्रों ने मोस्ट एक्टिव का दर्जा हासिल किया।

इसमें सीनियर सेकेंडरी वर्ग में जमा दो की कामाक्षा शर्मा व सीनियर वर्ग में शिव मंथन ने पहला स्थान झटका। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य चयन राज्य स्तर के लिए चयनित होने वाले सभी छात्रों ने को प्रिंसीपल परवेश चंदेल व अन्य स्टाफ ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने इस मुश्किल समय में भी सराहनीय प्रदर्शन किया है। अध्यापकों के कुशल मार्ग दर्शन व बच्चों की कड़ी मेहनत से बच्चों ने जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन की हर एक एक्टिविटी में भाग लेते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है।

परवेश चंदेल ने राज्य स्तर के लिए चयनित छह बच्चों से और बेहतर प्रदर्शन करने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर में बेहतर प्रदर्शन करने से न केवन स्कूल बल्कि जिला बिलासपुर का नाम रोशन होगा। उन्होंने बच्चों के माता पिता को भी इसके लिए बधाई दी है।