छात्रों को प्रमोट करो, नहीं तो एनएसयूआई फूंकेगी पुतले 

एस के शर्मा । बड़सर

प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत अंतिम वर्ष के छात्रों को सरकार प्रमोट करें, नहीं तो एनएसयूआई प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। 15 जुलाई तक सरकार ने छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय नहीं लिया, तो संगठन प्रदेशभर में शिक्षा मंत्री और प्रदेश विवि के कुलपति के पुतले फूंकेंगी। यह बात एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर ने जारी प्रैस बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि छात्र हित के लिए न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। प्रदेश सरकार अपने निर्णय पर ही अडिग नहीं रह पा रही है।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पहले जून में छात्रों के लिए डेटशीट जारी की और अब परीक्षाओं के शेडयूल को रद्द कर दिया। छात्र कब अंतिम वर्ष की परीक्षा देंगे और कब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। एनएसयूआई ने पूरे देश में प्रमोट स्टूडेंट एंड सेव फ्यूचर अभियान चलाया है। कुछ राज्यों में तो इस अभियान के जरिये छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ही अपने निर्णय बार.बार बदल रही है।