प्रवक्ता और मुख्याध्यापक पदोन्नति सूचियां शीघ्र करे विभाग

एसके शर्मा। हमीरपुर
शिक्षा विभाग प्रवक्ता और मुख्याध्यापक पदोन्नति सूचियां शीघ्र जारी करें। हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में यह मांग संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और महासचिव ओमप्रकाश ने शिक्षा विभाग से की है। संघ ने सरकार से अपील की है कि टीजीटी से मुख्याध्यापक पदोन्नति के लिए प्रक्रिया फरवरी, 2020 में पूर्ण की जा चुकी थी और लॉकडाऊन के कारण यह सूची अप्रैल माह में जारी न होने के कारण डेढ़ साल से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों में हताशा छाई है और अनलॉक के दौरान आचार संहिता लगने से पहले टीजीटी को प्रवक्ता और मुख्याध्यापक पदोन्नति का तोहफा देना आवश्यक है । कौशल ने कहा कि शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग शिक्षक संघों से ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग्स कर सकता है, ताकि कोविड से बचाव के साथ-साथ शिक्षकों की समस्याओं का भी निराकरण कर सके। नई शिक्षा नीति हेतु कमेटियों का गठन करते हुए शिक्षक संघों की राय लेने हेतु भी विशेष कमेटी का गठन करने का आग्रह शिक्षा मंत्री से करते हुए कौशल ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त शिक्षक संघों की राय लेना अत्यावश्यक है और जिला स्तर पर बनाई जा रही कमेटियां शिक्षक संघों से चर्चा नहीं कर रही हैं जो कि चिंताजनक है। संघ ने कोविड संक्रमण रोकने हेतु बायोमीट्रिक उपस्थिति पर रोक जारी रखने का आग्रह किया है और अनुबंध कर्मचारियों के लिए पितृत्व अवकाश देने, स्कूलों को खोलने की स्पष्ट योजना बनाने, टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति का बैकलॉग भरने, नई शिक्षा नीति में पदोन्नति के स्पष्ट नियम बनाने, शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष हेल्पलाइन शुरू करने , प्राथमिक व मिडल स्कूलों में शिक्षा शुरू करने हेतु स्पष्ट डेडलाइन बनाने, प्रोबेशन की शर्त हटाने की मांग उठाई गई जबकि पुरानी पेंशन बहाली के लिए 24 अक्तूबर को हो रहे प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का संघ ने समर्थन किया। मीटिंग में संघ के जिला प्रधान संजय चौधरी, विजय हीर, देश राज, राकेश सहित प्रेम कश्यप, शेखर गुप्ता, मदन लाल, वीरभद्र नेगी सहित विभिन्न सदस्यों ने शिक्षक व विद्यार्थी हित के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।