दूरसंचार विभाग में इंटर्नशिप का मौका

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

कोविड-19 महामारी के चलते सरकारी विभागों में इंटरर्नशिप के मौके से वंचित इच्छुक उम्मीदवारों को भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग मौका दे रहा है। विभाग के अधीन दूरसंचार अभियांत्रिकी केंद्र (टीईसी), नई दिल्ली ने टीईसी इंटर्नशिप स्कीम 2020 के लिए विज्ञापन जारी किया है। केंद्र द्वारा 16 अक्टूबर 2020 को जारी विज्ञापन सं. 1-12/2017-Pers/टीईसी के अनुसार कुल 25 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

इंटर्नशिप की अवधि 6 माह होगी, जिसके बढ़ाकर 12 माह किया जा सकता है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दूरसंचार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, dot.gov.in या दूरसंचार अभियांत्रिकी केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट, tec.gov.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि विभाग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है।

टीईसी इंटर्नशिप स्कीम में उम्मीदवारों के चयन के चरणों में आवेदनो की स्क्रूटिनी और पर्सनल या टेलीफोनिक इंटरव्यू शामिल है। उम्मीदवारों के आवेदन के विवरणों के आधार पर उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि, टीईसी द्वारा इंटरव्यू के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन?
टीईसी इंटर्नशिप स्कीम 2020 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्यूनिकेशंस, टेलीकम्यूनिकेशंस, रेडिया, टेलीविजन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर्स व इलेक्ट्रिकल या संबंधित ट्रेड में इंजीनयरिंग बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री पिछले एक वर्षों के दौरान किया हो। साथ ही, उपरोक्त कोर्स करके अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

टीईसी इंटर्नशिप स्कीम 2020: पारिश्रमिक
टीईसी इंटर्नशिप स्कीम 2020 के अंतर्गत निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये प्रति माह का पारिश्रमिक दिया जाएगा।