कॉलेज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा हिन्दी का प्रचार

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रो.मनोरमा चौहान के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम हिन्दी के प्रचार-प्रसार तथा इस भाषा को अपनाने के लिए संदेश दिया गया। नुक्कड़ प्रस्तुति के पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने कहा कि मां और मातृभाषा स्वर्ग से भी अधिक बढ़कर है। उन्होंने कहा हमें हिन्दी का सम्मान कर उसे अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय समितियों के समन्वयक प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत कविता पाठ, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता व दोहा वाचन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय भाषा समिति के प्रो.अनित शर्मा, डॉ रिपन शर्मा व डॉ रीता कुमारी भी उपस्थित थे। नुक्कड़ कलाकारों में सरोज, अभय, शिवानी, वर्षा, अनामिका, पूजा, ज्योति, रवीना और कंचन भी तथा सभी विद्यार्थी दर्शकों ने भाग लिया है।