ठाकुरद्वारा में पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने सुनी लाेगाें की समस्याएं

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर ठाकुर जयराम सरकार की विकास यात्रा को पहुंचाने के लिए भाजपा नेता चौधरी सुरेंद्र काकू ने हर गांव में हर घर में विकास पदयात्रा को लेकर ग्रामीणों के बीच में जा रहे हैं। ठाकुरद्वारा गांव में जनता से रू-ब-रू होते हुए विकास को पहुंचा रहे हैं। जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है व मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुलझाने के लिए मौके पर आदेश दिए जा रहे हैं। ठाकुर जयराम सरकार के नाम से जानती इकट्ठी हो रही है। जनता आशीर्वाद दे रही है।

क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में चाहे चंगर क्षेत्र हो या पलम क्षेत्र हो इस में हर घर में जल नल जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योजना के तहत जल शक्ति विभाग को अभी हाल में गांव गाहलिया, ठाकुरद्वारा, डाका पलेरा, रानीताल व भंगवार को 8 करोड़ रुपए दिए रजियाणा बांध को 2 करोड़ रुपए दिए गांव दौलतपुर, तकीपुर, धमेड़, जलाड़ी, कुलथी, जन्यानकड़, समेला व तरसूह के लिए 18 करोड़ रुपए दिए जोगीपुर व नटैहड़ के लिए 2 करोड़ रुपए दिए।

इसके साथ ही अनसोली, भड़वाल व मटौर के लिए 2 करोड़ रुपए दिए खोली के लिए 3 करोड़ रुपए दिए बोहरक्वालू के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गगल ट्यूबैल के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गांव महेरना, त्रैबंला, बेदी, भड़ियाड़ा, तियारा, सनोरा, समीरपुर, देहरियां व सहोड़ा के लिए 18 करोड़ रुपए दिए कांगड़ा आगमन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आएंगे। जल जीवन मिशन हर घर में जल नल शुद्ध जल व पीडब्लूडी विभाग की व अन्य करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। कांगड़ा आगमन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ढोल-नगाड़ाें से स्वागत किया जाएगा। हमारा विकास अभियान जारी रहेगा।