ऊना रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

जिला ऊना में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा पर आज एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। इस बैठक में उत्तर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुमित शर्मा, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, जिला राजस्व अधिकारी जोगिंदर पटियाल सहित रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि ऊना रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन बनाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। डीसी ने ऊना में 3.5 मीटर लंबे फुटओवर ब्रिज के निर्माण के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर भी रेलवे अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन पर भी लूप लाइन के साथ-साथ फुट ओवर ब्रिज बनाना प्रस्तावित है। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि अंब रेलवे स्टेशन के पास 3.5 मीटर लंबे फुट ओवर ब्रिज बनाने को स्वीकृति मिल गई है तथा इसके लिए टेंडर लगाया जा चुका है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। बैठक में उन्होंने ऊना-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में भी जानकारी हासिल की तथा अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए पिछले सर्वे में रह गई कमियों को दूर करने के लिए एक बार पुनः सर्वे किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।

बैठक में अंब में वॉशिंग स्टेशन पर भी हुई चर्चा
उत्तर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुमित शर्मा ने अंब में वॉशिंग स्टेशन के निर्माण का मुद्दा भी उठाया। सुमित ने कहा कि अभी वॉशिंग स्टेशन नंगल में है तथा यहां से रेलवे कोच को धुलाई के लिए वापस नंगल भेजा जाता है, जिससे रेलवे का खर्च बढ़ता है। अगर अंब में वॉशिंग स्टेशन बनता है तो इससे खर्च भी कम होगा और यहां के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। बैठक में अंब अंदौरा-दौलतपुर चौक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण, दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण तथा मैहतपुर में प्रस्तावित ब्लॉक स्टेशन के मामले पर भी चर्चा हुई।