शव गृह को लेकर करनी सेना का विरोध प्रदर्शन

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

ज़िला क्षेत्रीय अस्पताल में तीन साल बाद शव गृह का कार्य शुरू होने के बाद विवादों में घेरता नजर आ रहा है, जिसको लेकर करनी सेना ने अपना विरोध जताया है और अस्पताल परिसर में ट्रामा सेंटर के साथ बन रहे शव गृह को लेकर करनी सेना ने धरना प्रदर्शन किया तथा अस्पताल प्रसाशन व जिला प्रसाशन को लेकर खूब जमकर नारे बाजी की करनी सेना के प्रदेश महामंत्री सशी शर्मा ने कहा कि उन्हें सोसल मीडिया के माद्यम से पता चला है कि अस्पताल में बन रहा शव गृह जो कि ट्रामा सेंटर के सामने बन रहा है, जो कि बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि ट्रामा सेंटर में दिन रात गमबीर रूप से घायल अथवा बीमार मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं।

साथ ही बच्चों व अन्य वार्ड साथ ही है, जिससे मरीजों को वहां से गुजरते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर शव गृह का काम बंद नहीं किया गया और इसे यहां से दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं किया गया, तो करणी सेना पहली हफ्ते के बाद उग्र आंदोलन करेगी और जिला अस्पताल परिसर के पास धरने पर बैठ जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी ज़िला प्रसाशन व अस्पताल प्रसाशन
की होगी।