प्रशासन की गलती का खामियाजा भुगत रही जनता : तिलक राज

कार्तिक। बैजनाथ

पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला द्वारा जो वोटों की लिस्ट पिछली बार जारी की थी, जिसमें सभी वार्ड में एक हजार के लगभग वोटर अलग-अलग वार्डो में डाल दिए गए हैं। परंतु अब अपने वोटर कार्ड को दुरुस्त करवाने के बारे आम जनमानस को परेशान किया जा रहा है। तिलक राज ने कहा कि प्रशासन की गलती के कारण जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तिलक राज ने कहा कि इस बारे नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के पार्षदों ने कई बार प्रस्ताव डालें की वोटर लिस्ट को दुरुस्त किया जाए ताकि जनता को परेशानी न हो इसलिए समय रहते कार्यवाही की जाए परंतु अब पुन: लोगों को अपने मत का उपयोग अपने वार्ड की बजाए दूसरे वार्ड में करना पड़ेगा, क्योंकि कई लोग अभी भी कोरोना काल में प्रदेश से बाहर भी है और वे अपना बोट दुरुस्त करवाने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि जब गलती प्रशासन की थी तो सजा जनता क्यों भुगत रही है। तिलक राज ने कहा कि समय रहते जो पहले की लिस्ट थी जिसमें पंचायत के समय की या लोकसभा, विधानसभा चुनावों की उसे नगर पंचायत लेती और उसके हिसाब से जो गलती प्रशासन द्वारा हुई है उसे दुरुस्त कर सकती थी। परंतु प्रशासन नहीं चाहता है कि लोग अपने मतों का अपने स्थान पर और सही उपयोग करें। इसी उद्देश्य से 5 वर्ष बीत जाने पर भी प्रशासन अपनी की हुई गलती को सुधारना नहीं चाहता है तिलक राज ने कहा कि अभी भी प्रशासन के पास समय है वह जनता को परेशान न करते हुए स्वयं इसकी दुरुस्ती करें और जनता को जिस प्रकार पहले अपने मत का उपयोग करते थे सुचारू रूप से कर सकें। तिलक राज ने इसकी एक प्रतिलिपि चुनाव आयोग शिमला को भी प्रेषित कर दी है।