मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता लगाएगी मुहर : बलदेव शर्मा

एसके शर्मा । हमीरपुर
बड़सर विधानसभा में ज़िला परिषद चुनाव के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी करेर वार्ड -11 से राजेश कुमार (मांगा),बिझड़ी वार्ड-12 से कल्पना देवी, बड़सर वार्ड-13 से बीना देवी,दांदडू वार्ड-14 से संजीव कुमार (संजू) ने  एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा मौजूद थे। अंदर प्रत्याशी जहां नामांकन करा रहे थे, वहीं बाहर प्रत्याशियों के समर्थक एवं प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। नामांकन को लेकर कोरोना प्रोटोकोल को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गई थी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी बैरियर और कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार में सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने जिला परिषद चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए एकजुटता व मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के नाम पर जनता के बीच वोट मांगने की बात कही। उन्होंने लोकसभा चुनावों की तरह ही पंचायतीराज चुनावों को जीतने की बात कही। वहीं बलदेव शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल द्वारा अपने गृह जिला में करवाए गए विकास कार्यों को देखते हुए जनता द्वारा नगर परिषद व जिला परिषद की सभी सीटों पर जीत दर्ज करवाने का दावा किया व धन्यवाद करने की बात कही। इस मौके भाजपा बड़सर मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री यशवीर पटियाल, उपाध्यक्ष रमेश चंद, आईटी संयोजक विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रवि दत्त, भाजयुमो सचिव अनिल मोरसू, आदि मौजूद रहे।