पल्स पोलियो अभियान कल से, बच्चों को दी जाएगी दो बूंद जिंदगी की

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
14 से 16 फरवरी, 2021 तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान के तहत शिमला शहरी क्षेत्र में 38 बूथ व 3 मोबाइल टीमों के माध्यम से 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चौपड़ा ने शिमला शहरी क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यों की टीम का निर्माण किया गया है, जो सुबह 9 बजे से 4 बजे तक बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को अभियान के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।