पंजाब कांग्रेसः कैप्टन के खिलाफ बगावत नहीं, सिद्धू खेमे को दिया झटका

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

कांग्रेस हाईकमान पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ असंतोष की सारी बातों पर लगाम कसने में सफल दिखाई दे रही है। पंजाब के प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सूबे के अंदरूनी घमासान पर शनिवार को बातचीत करने के बाद एलान किया कि पंजाब कांग्रेस खेमें में कोई भी बगावत जैसी बात नहीं है। रावत का यह रुख सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ झंडा उठाए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थकों के लिए झटका है।

राहुल को सौंपी रिपोर्ट :- पंजाब कांग्रेस के मौजूदा विवाद पर पार्टी हाईकमान का रुख जानने के बाद हरीश रावत जल्द ही चंडीगढ़ जाएंगे ताकि दो गुटों में विभाजित प्रदेश कांग्रेस के बीच फिर से सुलह कराई जा सके। पंजाब कांग्रेस के घमासान को लेकर हरीश रावत ने शनिवार को राहुल गांधी के साथ चर्चा की। बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने एक रिपोर्ट भी राहुल गांधी के सौंपी है।

Comments are closed.