टेम्पू ट्रेवलर्स पर टैक्स लगाने पर भड़के पंजाब के टैक्सी यूनियन

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल सरकार द्वारा बाहरी राज्यो की टैक्सी गाड़ियों टेम्पू ट्रेवलर्स पर टैक्स लगा दिया है। जिस पर पंजाब टैक्सी यूनियन भड़क गई है। यूनियन ने हिमाचल सरकार से फैसला वापिस लेने की मांग की है साथ ही फैसला वापिस न लेने पर बॉर्डर बन्द करने की चेतावनी भी दे दी है। सोमवार को आजाद टेक्सी यूनियन पंजाब का प्रतिनिधि मंडल सचिवालय पहुचा जहां परिवहन निगम के सचिव से मिले और इस फैसले को वापिस लेने का आग्रह किया। आजाद टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शरनजीत सिंह कलसी ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा टैक्स बिल संशोधन किया गया है। जिसमे टेम्पू ट्रेवलर पर अलग से टैक्स लगाया गया है जोकि सही नहीं है। आल इंडिया परमिट गाडियों के लिए मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट को 80,000 साल का टैक्स अदा करते हैं। उसके बाद पंजाब सरकार को टैक्स पे कर रहे हैं। अब हिमाचल भी उनपर टैक्स थोप रहा है। जबकि सेंटर मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर डबल टैक्स नहीं लगाया जाता लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा यहां पर अलग से टैक्स लगाया गया है। जबकि सेंट्रल ट्रांसपोर्ट द्वारा अभी हाल ही में एक अधिसूचना जारी की गई है।

यह भी पढ़ेंः  कांगड़ा में विधायक ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जिसमें कहा गया है कि किसी भी राज्य में अलग से टैक्सी गाड़ियों से टैक्स नहीं लिया जाएगा प्रदेश सरकार अपने इस फैसला पर पुनः विचार करे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और परिवहन विभाग से ये फैसला वापिस लेने की मांग की ओर यदि हिमाचल सरकार इस फैसले को वापिस नही लेती है तो उन्हें मजबूरन सड़को पर उतरना पड़ेगा और बॉर्डर ब्लॉक करने से भी पीछे नही हटेंगे। उन्होंने डिप्टी सीएम मुकेश द्वारा माफिया को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि वे शब्दो का सही चयन करें।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें