QR Code स्कैन कर ठग बना रहे शिकार, स्कैन करते ही खाते से हो रहा पैसा गायब

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

देश में ओटीपी के माध्यम से ठगी करने के बाद अब क्यूआर कोड स्कैन कर ठगों ने लोगों को लूटने का नया तरीका शुरू कर दिया है। ठग ओटीपी नहीं पूछ रहे, बल्कि क्यूआर कोड भेजकर खाते से आपकी गाढ़ी कमाई पर से हाथ साफ कर रहे हैं। मंडी जिला में ऐसे अभी तक आधा दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं। बल्ह थाना में दो ताजा मामले दर्ज हुए हैं। बल्ह थाना के तहत आने वाले एक शख्स को ठगबाज ने फोन करके सोलन वॉटर हिटर लगाने का प्रलोभन दिया।

उक्त व्यक्ति ठगबाज के झांसे में आ गया और ठग ने क्यूआर कोड़ भेज दिया। पहले क्यू आर कोड़ स्कैन करने पर व्यक्ति के खाते में दस रूपए की राशि आई। इससे व्यक्ति को लगा कि यह सिस्टम ठीक है। उसके बाद दूसरा क्यूआर कोड़ भेजा। इस कोड़ को स्कैन करते ही खाते से 19 हजार की राशि ठगबाज के खाते में ट्रांसफर हो गई। ऐसा ही एक अन्य मामला भी बल्ह थाना में आया है। बल्ह थाना पुलिस ने मामले दर्ज करके ठगबाजों की तलाश शुरू कर दी है।

एसएचओ बल्ह कमलेश और उनकी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आजकल क्यू आर कोड़ के माध्यम से ठगी की जा रही है और लोगों को ऐसे ठगबाजों से बचने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वह किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले ऐसे प्रलोभन भरे फोन को इग्नोर करें और क्यू आर कोड़ को स्कैन न करें। साथ ही अपना ओटीपी और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड भी किसी के साथ शेयर न करें।

Comments are closed.