फिर से शुरू होगा लाइट, कैमरा, एक्शन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

लंबे समय से बंद मायानगरी में फिर से रौनक लौटेगी। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बंद फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग फिर से श ुरू हो सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा एसओपी जारी की गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है, जबकि कैमरे पर रिकॉर्ड किए जा रहे लोगों को छोडक़र सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के मानदंडों का पालन करना चाहिए। एसओपी के अनुसार कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा। एक दूसरे के कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को पब्लिक कांटैक्ट के फ्रंटलाइन कामों में नहीं लगा सकेंगे।