केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल का जवान पशुशाला में हुआ क्वारंटीन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर के तहत पंचायत कुटवासी के वार्ड-4 से संबंधित सीआरपीएफ जवान ने पशुशाला में अपने आप को क्वारंटीन कर मिसाल पेश कर दी। बता दें कि उक्त पंचायत के उक्त वार्ड का दीप गुलेरिया स्पुत्र खुशी राम गुलेरिया कोरोना वायरस के लिहाज से सबसे हॉट क्षेत्र महाराष्ट्रा के मुंबई में केंद्रीय रिजर्ब पुलिस बल में कार्यरत था, जो कि 5 जुलाई शाम को ही अपने घर आया था। घर पहुंचते ही उसने अपने आप को घर की बजाए साथ ही बनाई गई पशुशाला में क्वारंटीन कर लिया, ताकि परिवार वाले निश्चियंत होकर रह सके।

एक भेंटवार्ता में सीआरपीएफ जवान दीप गुलेरिया ने बताया जब से वाे आया है, तब से वाे अपने परिवार से सिर्फ दूर से ही मिल पाया है। बताया कोरोना वायरस के चलते उसने गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए उसने अपना बिस्तर पशुशाला में ही लगाना बेहतर समझा। कहा बच्चे भी उससे दूर खड़े होकर ही बातें करने आते थे। वहीं, बुजुर्ग मां-बाप को भी दूर से ही देख मन खुश हो जाता था।

उन्होंने बाहरी राज्यों खासकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों से घर आने वाले लोगों से अपील की कि वाे भी गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए अपना, अपने परिवार व समाज की सुरक्षा के दायित्व का पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वाहन करें। कहा एक व्यक्ति की चूक कारण उसका परिवार क्या समीप क्षेत्र का समाज भी मुसीबत में पड़ सकता है। कहा आने के 8 दिन बाद उसके कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

तब जाकर मैंने अपना बैग घर पर पहुंचाया है। कहा फिर भी आगामी कुछ दिन तक सावधानी रखी जाएगी। वहीं, जवान की बृद्ध माता ने कहा जब से मेरा लाडला आया है, तबसे उसे दूर से ही देख मन बहला लिया जाता था। अब उसका कोरोना टैस्ट नेगेटिव आ गया है, तो उसे नजदीक से निहारने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।