नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण

अंकित वालिया। कांगड़ा

नगर परिषद अध्यक्ष कोमल शर्मा व उपाध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा वार्ड-4 वाल्मीकि मोहल्ले में इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण करते हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वार्ड-2 की गलियों में टाइल डलने का कार्य भी पूरा हो चुका है। वार्ड-3 के पुराना कांगड़ा के मसित में ग्राउंड में पार्क बनाने व ओपन एयर जिम बनाने का कार्य पूरे जोर से चल रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष कोमल शर्मा ने बताया कि वह पुराने कांगड़ा में और भी कई विकास कार्य देखने के लिए गईं, जिनमें उनकी जंज घर, डिस्पेंसरी, सड़क, टियाले की मुरम्मत, दो जगह पार्किंग बनाने का कार्य सभी एक साथ शुरू करने की योजना है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि कांगड़ा शहर में भी कई जगह सीमेंट की पाइप से नालिया बनाने का कार्य भी चला हुआ है। जल्द ही कांगड़ा का नगर परिषद ग्राउंड नए रंग रूप में लोगों को दिखेगा व अभी बहुत से विकास कार्य किए जाने बाकी है। पुराना कांगड़ा घाट के पास स्थित पंडित बालकृष्ण मार्ग में भी 2 दिन बाद हल्का कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें मार्ग की दशा सुधारी जाएगी, ताकि बरसात के दौरान लोगों को गुजरने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े।