लॉ कॉलेज में दाखिले की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक

ज्योति स्याल । ऊना

हिमकैप्स कॉलेज ऑफ लॉ एवमं निर्सिग बढेडा में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश का एक मात्र संस्थान दूरस्थ एवं गैर पहुंच वाले अतिरिक्त क्षेत्रों के ग्रामीण छात्रों को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला जिला का एक मात्र शिक्षण सस्थांन वर्ष 2006 से लगातार बेहतर सुविधाओं सहित उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है । संस्थान पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा से सुसज्जित एवं वाईफाई सुविधा से लैस ग्रामीण क्षेत्र के क्षेत्रो में छुपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना अहम योगदान दे रहा है। संस्थान में +2 पास कोई भी छात्र बीएएलएलबी 5 वर्षीय कोर्स में न्यूनतम 50% अंक के साथ दाखिला ले सकते है और 3 वर्षीय एलएलबी में किसी स्ट्रीम में ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं पहले आओ पहले पाओं के आधार पर दाखिला ले सकते है।

इसी तरह नर्सिंग जी.एन.एम तीन बर्षीय कोर्स में भी +2 पास कोई भी छात्रा दाखिला ले सकते है। बीएससी नर्सिगं में केवल +2 मैडिकल छात्राएं ही प्रवेश ले सकती है। हिमकैप्स कॉलेज आफ लॉ एवं नर्सिंग के सभी कोर्स हिप्र यूनिवर्सिटी द्वारा स्वीकृति प्रदान है। GNM तीन वर्षीय कोर्स में प्रवेश लेने के लिए नॉन मैडिकल आर्टस विद्यार्थी/ छात्राओं के लिए यह अन्तिम मौका है। क्योकिं इण्डियन नर्सिंग काउसिंल आफ इंडिया द्वारा GNM में प्रवेश लेने के लिए यह अन्तिम मौका है। लॉ कॉलेज बढेड़ा में सभी कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया मैरिट के आधार पर सीटों का आबंटन होगा।

जानकारी कॉलेज के चैयरमैन देसराज राणा ने पत्रकारो को बताया कि कोबिड़-19 की बजह से जो छात्र एवं छात्राएं कॉलेज में नहीं आ सकते वह कॉलेज की Website www.himcapes.org में जाकर अथवा रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कॉलेज में गरीब/IRDP छात्र एवं छात्राओं के लिए बैकों से लोन लेने के लिए सुविधा प्रदान की जा रही है। ताकि इस वैश्विक महामारी वाले समय में विद्यार्थी अपने कीमती समय का उपयोग करके भविष्य की योजनाएं आत्मनिर्भर बन सके।