उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर
राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने हिमाचल सरकार से हमीरपुर डिपो के ड्राइवर कंडक्टर व यात्रियों की सुरक्षा हेतू पथ परिवहन निगम कि बसों में केबिन ना बनाने पर गहरा रोष प्रकट किया है। डोगरा ने बताया कि वह रोजाना सैनेटाईजेशन के काम के लिए सुबह निकलते हैं तो कहीं ना कहीं पथ परिवहन निगम की बस को भी सैनेटाईज करते हैं। परंतु पिछले तीन दिनों से उन्होंने जब गौर किया तो पाया के हमीरपुर डिपो की बसों में अभी तक कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से बनाये जाने वाले, ड्राइवर तथा कंडक्टर के लिए केबिन नहीं बनाए गए हैं जोकि एक बहुत गंभीर बात है।
खुद खरीदकर लगाई है रस्सी
डोगरा ने जानकारी देते हुए कहा कि जब वह बस के अंदर स्वयं गए तो उन्होंने देखा कि केबिन के नाम पर बसों में एक पतली सी रस्सी दो नंबर सीट से लेकर ड्राइवर की सीट के पीछे तक बांध दी गई है जोकि बड़ी लापरवाही है। इस लापरवाही पर जब डोगरा ने कंडक्टर से सवाल किया तो कंडक्टर का कहना था की रस्सी भी कंडक्टर ने खुद खरीद कर लगाई है। रविन्द्र सिंह डोगरा ने जब पूछताछ की तो पता लगा के हमीरपुर डिपो की बसों में केबिन बनाने के लिए किसी ने कहा ही नहीं और ड्राइवर व कंडक्टर को बिना केबिन ही गाड़ी चलाने को कहा गया है या फिर खुद इंतजाम करने को कहा गया है।
दिए हैं खेती के काम के दस्ताने
इससे पहले भी डोगरा ने एक जून को बसें सैनेटाईज्ड ना होने का मुद्दा उठाया था जिसके बाद प्रशासन ने सभी बसों में छोटे पंप सैनेटाईजेशन के लिए दिए थे। डोगरा ने यह भी कहा के जो दस्ताने ड्राइवर व कंडक्टरों को दिए गए हैं वह असल में खेती के काम के लिए होते हैं उनसे गाड़ी चलाने व टिकट काटने तथा अन्य दिनचर्या के काम में परेशानी ड्राइवर तथा कंडक्टरों को आ रही है। इसलिए उन्होंने कई बसों के कर्मचारियों को दस्ताने भी दिए हैं पर केबिन रास्ते में वह नहीं बना सकते।
प्रशासन विफल है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस बनाएगी केबिन
डोगरा से हिमाचल पथ परिवहन निगम से आग्रह किया कि ड्राइवर तथा कंडक्टर की सुरक्षा हेतू हमीरपुर डिपो से चलने वाली सभी बसों में केबिन बनाए जायें और यदि प्रशासन ऐसा करने में विफल है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल हमीरपुर डिपो की सभी बसों में केबिन बनाने के लिए तैयार है। ड्राइवर और कंडक्टर भाईयों की सुरक्षा के लिए सारा खर्च वह स्वयं उठाएंगे ताकि महामारी से कर्मचारी और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।