स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने घरों में किया पौधारोपण

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पर्यावरण दिवस पर स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपने घरों में  पौधारोपण किया । सभी छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी प्रदर्शित की । पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इन छात्रों द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक सुखी भविष्य का आनन्द लेने के लिये लोगों को अपने आसपास के माहौल को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। हर साल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विषय का चयन  किया जाता है जिसके अनुरूप ही सभी देशों  कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. विश्‍व पर्यावरण दिवस 2020 का थीम- ‘जैव-विविधता’ है। इस थीम के जरिए इस बार संदेश दिया जा रहा है कि जैव विविधता संरक्षण एवं प्राकृतिक संतुलन होना मानव जीवन के अस्तित्व के लिए बेहद आवश्यक है। जैव विविधता को बनाये रखने के लिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी धरती के पर्यावरण को बनाये रखें।