नौजवान सभा ने अग्निहोत्री के गैर जिम्मेदाराना कार्य पर उठाए सवाल

एमसी शर्मा । नादौन 
भारत की जनवादी नौजवान सभा नादौन ने पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पर कार्यवाही करने की मांग की। नौजवान सभा के अध्यक्ष रजत कुमार ने विजय अग्निहोत्री के गैरजिम्मेदाराना कार्य पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कोरोना के लक्षण थे और 24 जुलाई को उनका सैंपल गया था, तब वो नियमों के अनुसार होम क्वारंटाइन क्यों नहीं हुए। अग्निहोत्री अपनी राजनीतिक अभिलाषा के चलते सैंपल जाने के बाद भी लगातार  रेस्टहाउस में लोगों से मिलते रहे, दुकानों में खरीदारी करते रहे और राजनीतिक व निजी समारोहों में भी भाग लेते रहे।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

इस तरह की हरकत से लोगों में अब दहशत का माहौल है। अतः उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रशासन जल्द विजय अग्निहोत्री के खिलाफ मामला दर्द करे। इस मौके पर ब्लॉक प्रधान रजत, परवीन कौशल, मुकेश उपस्थित रहे।

Comments are closed.