स्कूल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्विज कंपटीशन का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदल में बुधवार काे ब्लॉक तियारा की तरफ से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया तथा बच्चों को इनाम दिए गए। इसमें डॉ. रूबी भारद्वाज ने बच्चों को किशोरावस्था में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे में बताया। स्वास्थ्य शिक्षिका उर्मिला चंदेल ने किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं, उनसे निपटने और नशे से दूर रहने के बारे में जानकारी दी।

यह भी देखें : हार की बौखलाहट में जनता को बरगलाने में लगी जयराम सरकार: कुलदीप पठानिया

इस प्रोग्राम के बारे में बताते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर तियारा डॉ. संजय भारद्वाज ने बताया कि किशोरावस्था में ही समझदार, स्वस्थ एवं जिम्मेदार व्यस्क नागरिक बनने की नींव पड़ती है। अतः किशोरों को जागरूक करने की आवश्यकता है, जिससे कि वे इस देश के हित और विकास में अपना योगदान दे सकें।