ओमपाल डोगरा ने संभाला BDO नालागढ़ का कार्यभार

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एसोसिएशन ब्लॉक नालागढ़ ने पूर्व खंड विकास अधिकारी विश्व देव मोहन को फूल देकर विदाई दी और नए खंड विकास अधिकारी ओमपाल डोगरा का नालागढ़ में पदभार संभालने पर स्वागत किया। एसोसिएशन ब्लॉक नालागढ़ के प्रधान पुनीत कौशल की अगुवाई में नए खंड विकास अधिकारी का स्वागत किया एवं उन्हें पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

वही मीडिया से बातचीत करते हुए ओमपाल डोगरा खंड विकास अधिकारी ने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र में जो पुराने काम रूके हुए हैं उन्हें जल्द ही जल्द शुरू करवाया जाएगा और विकास की गति को तेज किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विचार विमर्श किया जाएगा कि किस तरह नालागढ़ के क्षेत्र में और अधिक विकास किया जाए। इस मौके पर नामदेव प्रधान मानपुरा, हेतराम प्रधान मल्हन, गुरपाल जनरल सेक्टरी वरुण, जिंदू चौधरी पूर्व प्रधान व वार्ड पंच बेरछा मौजूद रहे