बीड़-बिलिंग में आने वाले पर्यटकों पर लगाई जाए राेक

कार्तिक। बैजनाथ

विश्व वियात पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़-बिलिंग के समीपवर्ती चार पंचायतों क्योर, गुनेहड़, बीड़ व चौगान ने प्रशासन से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर रोक लगाने की मांग की है। गांव के पंचायत प्रतिनिधियों ने बैजनाथ की एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि गांव के लोगों का मानना है कि बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों के चलते उनके क्षेत्र में भी कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है।

गांव वासियों का कहना है कि यदि यहां एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज आ गया, तो पूरे इलाके में विकास कार्य बंद करने पड़ेंगे, जिससे विकास कार्यों पर रोक लग जाएगी। उनका कहना है कि कुछ पर्यटक फर्जी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश में घुस रहे हैं। ऐसे में अंतराष्ट्रीय साइट बीड़-बिलिंग में भी पर्यटकों के आने की पूरी संभावना है।

गांववासियों का कहना है कि आगामी दिनों में बिलिंग में सिंतबर माह तक पैराग्लाइडिंग बंद हो जाएगी। इसके अलावा अगर कोई पर्यटक यहां आ भी जाता है, तो उसकी रजिस्ट्रेशन बैजनाथ प्रशासन के पास हो। इस बावत बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि फिल्हाल इस बाबत उन्हें ऐसा कोई ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है।