भारतीय वायुसेना में शामिल अत्‍याधुनिक युद्धक विमान राफेल

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

भारतीय वायुसेना में आज मारक राफेल की गैं्रड एंट्री हो गई। फ्रांस से खरीदा गया बहुप्रतिक्षीत अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल आखिरकार आज औपचारिक रूप से वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल हो गया। अंबाला एयरबेस पर एयरफोर्स को 5 राफेल सौंप दिए गए। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस की रक्षामंत्री भी समारोह में मौजूद हैं। हरियाणा के अंबाला स्थित वायु सेना स्टेशन में एक शानदार समारोह में यह विमान वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा बन गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान को गेम चेंजर बताया।उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं में हाल के दिनों में जिस तरह से बना है या बनाया गया है, उनके लिए यह सीधा संदेश है। हमारी नेशनल सिक्योरिटी पीएम मोदी की बड़ी प्राथमिकता रही है। राफेल को पाने में कई अड़चनें भी आईं, मगर पीएम मोदी की इच्छाशक्ति के आगे सभी बाधाएं खत्म हो गईं और आज राफेल हमारे सामने है। इस मौके पर फ्रांसीसी सशस्त्र बल मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी मौजूद रहीं।