सैनिकों की शहादत पर राहुल गांधी कर रहे राजनीति : बलदेव शर्मा

एसके शर्मा। हमीरपुर

भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला। उन्होंने कहा भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चल रहे संघर्ष पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जो सवाल उठा रहे हैं, वो बेबुनियाद है। जब पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्य विपक्षी दल भारत के दुश्मनों को फायदा पहुंचाने वाले बयान जारी करता है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

भाजपा का कहना है कि इस समय राहुल गांधी को देश को गुमराह करने की राजनीति से बाज आना चाहिए। उन्होंने बताया राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं पूछना चाहता हूं कि शहीद हुए वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्‍यों भेजा? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इस पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल को कांग्रेस काल में चीन के साथ हुए समझौतों के बारे में पढ़ने की नसीहत दी है।

बलदेव शर्मा ने 1996 में हुए चीन के साथ समझौते के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आपके पास जानकारी नहीं है। घर में बैठकर लॉकडाउन का अच्छा इस्तेमाल करते हुए कुछ इतिहास पढ़ना चाहिए। चीन के साथ कांग्रेस के शासन काल में क्या-क्या समझौते हुए थे, यह आपको पढ़ लेना चाहिए। उन्‍होंने बताया कि इस समझौते में तय किया गया था कि दोनों और से कोई गोली नहीं चलाई जाएगी, विस्‍फोटक का इस्‍तेमाल नहीं होगा और न ही हथियार के साथ सैनिक रहेंगे।

राहुल गांधी ऐसे समय में जब हमारे जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ऐसे बयान देकर कांग्रेस के नेताओं को भी शर्मिंदा कर रहे हैं। हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को सार्वजनिक तौर पर राहुल गांधी की इस विवादास्पद टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी चाहिए। यह समय सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने का है और पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए एकजुट होने का है।