राहुल ने अफगानिस्‍तान के हालातों से करवाया रुबरु

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अफगानिस्‍तान में फंसे हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के राहुल भुरारी ने वहां के हालात से अवगत करवाया। राहुल अफगानिस्तान के जलालाबाद में सुरक्षा अधिकारी हैं। उन्‍होंने बताया अफगानिस्तान में हालात दिन व दिन खराब हो रहे हैं। लोगों के पैसे, पासपोर्ट और टिकट भी चोरी हो रहे हैं। ऐसे हालात में लोग कैसे वहां से निकल सकेंगे। 20 साल पहले के तालिबानियों और अब के तालिबानियों में फर्क है। उस समय वे विशेष वर्दी में होते थे लेकिन इस बार साधारण कपड़ों में हैं। उनकी बातचीत में भी अब कुछ नरमी है लेकिन यहां फंसा हर व्यक्ति दहशत में है।

हम अपने कैंपस में फंसे हैं। हमने कंपनी को पहले ही त्यागपत्र सौंप दिए थे। तब प्रबंधकों ने सुरक्षा की बात कहकर हमें रोक दिया, लेकिन अब उनके भी हाथ खड़े हैं। रविवार रात को भी कैंपस के बाहर फायरिंग हुई। शर्त लगाई गई है कि हथियार जमा करवाने के बाद बस मिलेगी। अगर हम हथियार दे भी दें लेकिन उन पर भरोसा कैसे करें।

कंपनी प्रबंधकों को पता था कि तालिबानी नजदीक आ रहे हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुई। अब हालात यह हैं कि कंपनी के प्रोजेक्टों में लगे करीब 300 भारतीय एक ही कैंपस में हैं। अब खाना भी कम हो रहा है। पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है। कुछ लोग बीमार भी हो रहे हैं। हमें रविवार को ड्यूटी पर भेज दिया गया, हालात खराब थे, लेकिन डरते डरते वहां पहुंचे और बाद में कंपनी प्रबंधकों से बात कर वापस कैंपस में आ गए। शाम को फायङ्क्षरग हुई और तालिबानी हमारे कैंपस के गेट पर आए और स्थानीय व्यक्ति से बात की। स्थानीय व्यक्ति ने हमें बताया कि तालिबानियों का कहना था कि हमें उनसे कोई खतरा नहीं है। उनकी लड़ाई सरकार से थी और अब सरकार हमारी है। जो भी हथियार हमारे पास हैं, उन्हें दो दिन में तालिबान के हवाले कर दें। हालात सामान्य होने पर सभी को भेजने की व्यवस्था की जाएगी।