राहुल ने बचाई सतलुज में डूबते व्यक्ति की जान

पीयूष शर्मा। करसोग

मंडी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तत्तापानी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने होटल हॉट स्प्रिंग के समीप से सतलुज नदी में छलांग लगा दी। वहां से थोड़ी दूरी पर रह रही कुछ महिलाओं ने इस व्यक्ति को डूबता देख बचाओ बचाओ चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख चिलाट का शोर सुनते ही एक 16 वर्ष के नाबालिग राहुल रैना वहां पहुंचा और देखा कि एक आदमी पानी में डूब रहा है।

उसने आदमी को आवाजे दी, परंतु आदमी पानी के अत्याधिक ठंडा होने की वजह बेहोश हो गया था और डूब रहा था, लेकिन इस युवा ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही ऊपर से सतलुज नदी में छलांग मारी और इस आदमी को पकड़ कर 50 मीटर आगे ले जाने के बाद किनारे पर पहुंचाया, पानी का बहाओ बहुत तेज था।

क्योंकि आजकल ग्लेशियर पिघल रहे हैं और सतलुज अपने पूरे उफान पर है, फिर भी राहुल ने अपनी जान को जोखिम में डालकर रिंकू नामक इस व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला, लेकिन यह व्यक्ति पूर्णतया बेहोश था। राहुल ने इस व्यक्ति की 10 से 15 मिनट तक सीपीआर की, ताकि हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को सांस आ सके और उसकी जान बचाई जा सके। 15 मिनट की जद्दोजहद के बाद व्यक्ति ने सांस लेना शुरू किया, फिर भी वह बेहोशी की हालत में था, जहां से उसे उपचार के लिये सुन्नी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया।

अब इस व्यक्ति की हालत स्थिर है। फिलहाल इस हादसे में राहुल की टांगों में भी काफी चोटें आई है। उधर, सुन्नी पुलिस का कहना है कि उन्हें इस हादसे की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लोगों से ही इसकी जानकारी जुटाई जा रही है, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।