खनन विभाग की इंस्पेक्टर की अगवाई में जदरांगल व डाढ में दबिश

नरेश धीमान। योल

श्रीचामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ लगती पद्दर व डाढ पंचायतों में शुक्रवार को खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनय अवस्थी की अगवाई में सुनील कुमार, राजेश्वर सिंह व स्वरूप कुमार ने दबिश दी। जिसमें साथ लगती पंचायतों के डाढ के प्रधान प्रवीण कुमार, पद्दर की प्रधान इंदु रानी व उपप्रधान बॉबी गोस्वामी और सभी वार्ड सदस्य मौके पर मौजूद थे। खनन विभाग के अधिकारी विनय अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि पिछले कई महीनों से काफी ज्यादा शिकायतें पद्दर और डाढ पंचायत से आ रही थी कि खनन माफिया आए दिन विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है और दिन-रात कुछ ट्रैक्टर मालिक सरेआम अवैध खनन कर रहे हैं।

इसके चलते कई लोगों के पंचायत व पुलिस की सहायता से पकड़कर चालान भी किए गए थे और उन्हें आगे से ऐसा न करने की कसमें भी खाई थी, परंतु बार-बार कहने समझाने व चालानों के उपरांत भी अवैध खनन माफिया मानने का नाम नहीं ले रहे थे। आज सभी प्रधानों, उपप्रधानों व गांवासियों की मौजूदगी में बनेर खड्ड की ओर जाने वाले सभी चोर रास्तों को जेसीबी के द्वारा बड़े-बड़े पत्थरों से बंद कर दिया गया।

इसके उपरांत भी अगर अवैध खनन माफिया खनन करता हुआ पकड़ा जाता है, तो चालान के अतिरिक्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खनन विभाग को हो रहे हर वर्ष लाखों करोड़ों रुपए के नुकसान को आज रोक दिया गया, जिसका वहां पर मौजूद पदर पंचायत डाढ पंचायत के ग्राम वासियों ने समर्थन किया और प्रधानों उपप्रधानों और खनन विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई की बहुत प्रशंसा की।