बारिश और बर्फबारी का कहर : कुल्लू में 125 ट्रांसफार्मर ठप, 35 सड़कें बंद

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
कुल्लू जिला में चार दिन तक हुई बारिश और बर्फबारी से करोड़ों का नुकसान का अनुमान है। जिला कुल्लू में लोक निर्माण विभाग को अढ़ाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें 35 सड़कें अवरुद्ध हुई थी। बंजार में 10 सड़कें बंद हुई, जिनमें शाम तक पांच सड़कों को बहाल कर दिया था। कुल्लू में 12 में से छह सड़कों को बहाल कर दिया गया। मनाली उपमंडल में सबसे अधिक 35 सड़कें अवरुद्ध हुई थी जिससे बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। बिजली बोर्ड के जिले में 125 ट्रांसफार्मर बंद हुए थे।

इसमें सोलंग वैली में 21, बरूआ में 51, थलौट में 42, जबकि दो कुल्लू में ट्रांसफार्मर ठप हैं। मौसम साफ होते ही ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हो चुका हैं। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग को भारी नुक्सान हुआ है। यहां पर जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया है। लोक निर्माण विभाग की ज्यादातर सड़कें बंद पड़ी है जबकि कई गांवों में बिजली गुल है। ऐसे में सभी विभाग मौसम साफ होते ही कार्य में जुट गए हैं।
लोक निर्माण विभाग कुल्लू, लाहुल के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी से 35 सड़कें अवरुद्ध हुई थीं। इसमें लगभग ढाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लाहुल स्पीति में अत्यधिक बर्फबारी होने के कारण नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिले में बारिश व बर्फबारी से हुए नुकसान का आकलन करने के सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। ध्यान रखा जाए कि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिला में सभी विभाग बहाली के कार्य में जुट जाएं।