exclusive रियल लव स्टोरी : धर्मशाला कॉलेज में हुआ था प्यार, अब नैहरिया विधायक और ओशीन एचएएस क्लेयर कर करेंगे शादी

तस्वीर ओशीन शर्मा की इंस्टाग्राम आईडी से ली गई है।

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा
यह कहानी है धर्मशाला कॉलेज के दो ऐसे स्टूडेंट्स की जो इन दिनों अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं। बात कर रहे हैं धर्मशाला कॉलेज के स्टूडेंट रहे विधायक विशाल नैहरिया और उनकी होने वाली पत्नी ओशीन शर्मा की। विधायक के खास दोस्त ने उज्जवल हिमाचल से बताया कि दोनों कॉलेज के दिनों में एक-दूसरे को चाहते थे। खास बात यह थी कि दोनों पढ़ाई में अव्वल होने के साथ कॉलेज की राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। बता दें कि विधायक नैहरिया धर्मशाला के रहने वाले हैं जबकि ओशीन शर्मा शाहपुर रैत की रहने वाली हैं। दोनों राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों में भी काफी रुचि लेते हैं। ओशीन शर्मा बीडीओ जैसे महत्वपूर्ण पद भी जिम्मेदारी निभा रही है। दोनों कोरोना बंदिशों के बीच 26 अप्रैल को शादी करेंगे। अहम बात यह है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच विशाल नेहरिया की शादी होगी। इस दौरान केवल 50 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति होगी।

तैयारियां पूरीं, रैत में एक मैरिज पैलेस में होगी शादी
26 अप्रैल विधायक विशाल नैहरिया को बारात लेकर शाहपुर आएंगे। फिलहाल शादी को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक शादी रैत ब्लॉक के गोजू स्थित एक मैरिज पैलेस में होगी। विशाल नैहरिया शाहपुर के बंडी से ताल्लुक रखते हैं, बावजूद इसके उनका परिवार काफी समय से धर्मशाला में ही सैटल हो चुका है।

कौन है ओशीन शर्मा
ओशीन शर्मा हिमाचल प्रशासनिक सेवा यानी अधिकारी हैं। उन्होंने हाल ही में एचएएस की परीक्षा पास की और 17वीं रैंक हासिल की. इससे पहले, वह कांगड़ा में बीडीओ के पद पर तैनात थीं। ओशीन शर्मा के पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार और माता सुंदरी शर्मा डीसी कांगड़ा के धर्मशाला स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं। ओशीन का परिवार मूल रूप से चंबा जिले से है, लेकिन धर्मशाला में सैटल्ड है ।

Comments are closed.