प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर, लौटी शीतलहर

कुल्लू, शिमला और सोलन में ऑरेंज अलर्ट जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सोमवार से प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश और बर्फबारी के चलते शीतलहर का दौर लौट आया है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी राहत की बूंदे बरसने का क्रम जारी रहा।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के तीन जिलों कुल्लू, शिमला और सोलन में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहुल-स्पीति को छोड़ प्रदेश के बाकी जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था।

सोमवार को रोहतांग में डेढ़ फीट तक हिमपात हुआ है। अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। टनल के दोनों छोर पर एक फीट से अधिक हिमपात हो चुका है। रविवार और सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक बारिश मनाली में 50 मिलीमीटर दर्ज की गई है।