रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की जर्मन भाषा में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल को गोएथे इंस्टिट्यूट न्यू दिल्ली द्वारा एडुको प्रीमीयम पार्टनर स्कूल के लिए चुना

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां को जर्मन भाषा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एडुको प्रीमियम पार्टनर स्कूल के लिए चुना गया। यह उपलब्धि रेनबो स्कूल को जर्मन भाषा में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्राप्त हुई। स्कूल में जर्मन भाषा 2015 से सफलतापूर्वक चल रही है।गत पिछले 8 वर्षों में रेनबो स्कूल में जर्मन सीख रहे छात्रों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्तित किया है।स्कूल के छात्र  फिट A1, A2 ,B1 इंटरनेशनल गोएथे जर्मन परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करके अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते छात्रों को  दो सप्ताह के इंटरनेशनल जर्मन कैंप ऑस्ट्रिया के लिए चुना गया था और चार सप्ताह के जर्मन इंटरनेशनल अवार्ड प्रोग्राम के लिए भी चुना गया था।

 

इसके साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल के जर्मन भाषा सीख रहे छात्रों ने स्पेल वी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, जर्मन डिजिटल किंडर यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान, गोएथे एंटरप्रिनियोर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, इंटरनेशनल जर्मन डेक्लामेशन में प्रथम स्थान, जर्मन स्पीच कॉपीटिशन में प्रथम स्थान, इंटरनेशनल ग्रीन प्रोजेक्ट में द्धित्तीय व तृतीय प्राप्त किया। स्कूल में जर्मन डिपार्टमेंट के  एचओडी रवेन्द्र सिंह सात सालों से स्कूल में कार्यरत हैं, और वह छात्रों को गोएथे इंटरनेशनल परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रहे हैं। जर्मन शिक्षक रवेन्द्र सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए स्वयं भी जर्मनी व ऑस्ट्रिया में  रेनबो स्कूल को विभिन्न स्तर पर रिप्रेजेंट किया है।

 

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने जर्मन सीख रहे सभी छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि हमारा स्कूल गोएथे इंस्टीट्यूट का एडुको प्रीमियम पार्टनर स्कूल का स्थाई सदस्य बना है। प्रधानाचार्य महोदय ने इस उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोएथे प्रीमियम नेटवर्क का हिस्सा होने से छात्रों, शिक्षकों व  प्रधानाचार्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोयथे इंस्टीट्यूट के सभी कार्यक्रमों में भागीदारी प्रदान की जाएगी।

स्कूल के प्रधानाचार्य व जर्मन शिक्षक को इस उपलब्धि के लिए दी बधाई

जिसमें हम सांस्कृतिक कार्यक्रम और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष कार्यक्रम तथा जर्मनी में उच्च अध्ययन के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके साथ-साथ गोएथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की एजुकेशनल हेड  पुनीत कौर व नार्थ इंडिया जर्मन कोऑर्डिनेटर मोहिता मिगलानी ने स्कूल के प्रधानाचार्य व जर्मन  शिक्षक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें