6 मील के पास रोजाना 4 घंटे बंद रहेगा मार्ग, जाने क्या है वजह

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

बीती बरसात के दौरान 6 मील के पास हुए लैंडस्लाईड के कारण गिरे मलबे को पूरी तरह से हटाने के लिए प्रशासन, एनएचएआई और पुलिस ने कार्ययोजना पर आज से काम करना शुरू कर दिया है। परेशानी का सबब बन चुके इस मलबे को हटाने के लिए अब रोजाना चार घंटों तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मंडी से पंडोह के बीच 6 मील के पास मलबा हटाने के लिए रोजाना सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर को 2 से 4 बजे तक हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। यह प्रक्रिया अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगी ताकि शिवरात्रि महोत्सव से पहले-पहले इस स्थान को सुरक्षित यातायात के लिए बहाल किया जा सके।

 

बड़े वाहनों को हाईवे पर ही रूककर इंतजार करना पड़ेगा

 

इस दौरान कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वालों के लिए मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग और कुल्लू-मनाली से वापिस आने वालों के लिए पंडोह से गोहर-चैलचौक होते हुए डडौर जाने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। हालांकि यह विकल्प सिर्फ छोटे वाहनों के लिए ही होगा जबकि बड़े वाहनों को हाईवे पर ही रूककर इंतजार करना पड़ेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि 6 मील के पास गिरे हुए मलबे को पूरी तरह से हटाने के लिए यह निर्णय लिया गया है और इस पर आज से ही कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है। वहीं उन्होंने बताया कि कटिंग के कार्य व मलवा हटाने में फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी व ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस ने केएमसी कंपनी व ठेकेदार के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

 

अब तक तीन जानें ले चुका है 6 मील का मलबा

 

6 मील के पास बीती बरसात को हुए भारी भूस्खलन के कारण गिर रहा मलबा अब तक तीन लोगों की जानें ले चुका है। इसमें सुंदरनगर के मां-बेटे सहित घ्राण का 25 वर्षीय मशीन ऑपरेटर भी शामिल है। मशीन आपरेटर की पिछले की ही मलबे की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हुई है। यहां पर पहाड़ी से जो मलबा गिरा है वो कुछ इस तरह से रूका है कि बार-बार हाईवे पर आकर गिर रहा है। इसलिए अब इसे पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया गया है। यहां पर फोरलेन के कार्य को भी रोक दिया गया है क्योंकि अब यहां पर टनल निर्माण की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें